प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त परिसर हेतु जन जागरूकता।
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
नगर पालिका सिवनी मालवा के द्वारा गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक थीम आधारित पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत प्लास्टिक और 4R रीसायकल, रीयूज, रिड्यूस और रिव्यूज को लेकर नगर पालिका द्वारा टैगोर स्कूल सिवनी मालवा में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को प्लास्टिक मुक्त परिसर एवं कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक किया गया।
स्कूल की प्राचार्य दीपाली अवस्थी ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही किस प्रकार स्कूल परिसर को प्लास्टिक मुक्त एवं कचरा मुक्त करना है उसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक डॉक्टर प्रशांत कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी सचिन मलैया, स्कूल के शिक्षक संतोषी गौर, कमल राजपूत, साजिद खान उपस्थित थे। स्कूल की प्राचार्य दीपाली अवस्थी ने बताया कि हमारे स्कूल परिसर को गंदगी भारत छोड़ो अभियान से प्रेरणा लेते हुए हम अपने स्कूल को मिशन जीरो वेस्ट के अंतर्गत काम करते हुए कचरे से जैविक खाद बनाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ करेंगे ताकि स्कूल के छात्र छात्राएं भी कचरा प्रबंधन के बारे में प्रेरणा ले सकें।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत राठौर ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत 4 आर पर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में रहवासियों को जागरूक किया जा रहा है।