पानी रोकने पर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।
सिल़वानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
बरसों पुराने तालाब पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है खसरा क्रमांक 134 /3 जो सरकारी भूमि है उस पर एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है।
पंचायत द्वारा उस पर बंधान डाला गया था। बंधान को भी नष्ट कर दिया गया है और अब लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। इस बात को लेकर आज सभी वर्धा ग्रामवासियों ने SDM संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन दिया और चर्चा की।
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यह शासकीय भूमि है और यह व्यक्ति पूरे गांव भर को कब्जा करके परेशान कर रहा है। पूर्व से बाबूलाल अहिरवार जो अतिक्रमण किए हुए हैं। यह कई बार विवादों में रहे हैं और गांव के लोगों को हरिजन एक्ट की धमकी देकर कब्जा किए हुए इस व्यक्ति द्वारा कई बार जिले में झूठी शिकायतें की गई और कई तरह से गांव के लोग बरसों से परेशान हैं।
वह हमेशा गांव वालों को हरिजन एक्ट में झूठा फंसाने की धमकी देता रहता है इसलिए गांव में अशांति का वातावरण पनप रहा है। पूर्व में कई आवेदन प्रशासनिक लोगों को दिए जा चुके।
ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रवेश जी, खेत सिंह, संदीप भाई, मनीराम, पदम सिंह, रामू रघु, मनमोहन सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।