रोको टोको अभियान अंतर्गत बांटे गए मास्क।
दामजीपुरा से युनूस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत विकासखंड भीमपुर के ग्राम दामजीपुरा में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा, दामजीपुरा, जोगली के वालंटियर के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर के सहयोग से ग्राम दामजीपुरा में मास्क वितरण किए गए।
समाजसेवी लवकेश मोरसे के द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति हमेशा जागरूक और जिम्मेदार रहने की सलाह दी गई। जिसमें सबसे अनिवार्य है मास्क पहनना। भीड़ वाली जगहों से बचना है एवं अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहना है। सैनिटाइजर का उपयोग करते रहना है क्योंकि अब हम सब अपनी सावधानी और जागरूकता से ही कोरोना को परास्त कर सकते हैं।
मास्क का उपयोग अपने को अपने दैनिक दिनचर्या की चीजों में शामिल करना है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा अपनी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं बीएसडब्ल्यू के विधार्थियों के माध्यम से गांव-गांव में जन समुदाय को जागरुक किया जा रहा है।
मास्क वितरण कार्यक्रम में चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक नितिन दुबे, उमेश विश्वकर्मा, प्रफुल्ल धुर्वे, सचिव ग्राम पंचायत दामजीपुरा धन्ना विश्वकर्मा समाज सेवी लवकेश मोरसे, गौतम तायवाङे, ब्रजलाल ईरपाचे, शंकरलाल काकोङिया, चवल सालमे, हरसू धुर्वे आदि वालंटियर उपस्थित रहे।