अजय वर्मा CEO के दो साल के कार्यकाल को देखते हुये आज उनका विदाई समारोह हुआ।
कैलारस से गौरव गौड़ की रिपोर्ट।
कैलारस। कैलारस जनपद पंचायत में दो साल का कार्यकाल बिताने के बाद पहाड़गढ़ के लिए स्थानांतरण हुआ। अजय वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पहाड़गढ़ का स्थानांतरण अलीराजपुर के लिए हुआ है। इस अवसर पर आज कैलारस जनपद पंचायत प्रांगण में सचिव संघ, सहायक सचिव संघ ने उनका विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा।
इस अवसर पर PCO, ADO, जनपद पंचायत के सभी बाबू, स्वच्छता मिशन के कैलारस ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर दीपक पटेल, शिवकुमार शर्मा, सत्येंद्र धाकड़, ऑपरेटर जगदीश धाकड़, निरारा सरपंच दर्शन लाल कुशवाहा, सरपंच कोडेरा रामनिवास कुशवाह, सरपंच ऐचौली श्रीमती मथुरा पूरन धाकड़, सरपंच माधौगढ़ श्रीमती कमलेश राम खिलाड़ी, सरपंच खेड़ातोर एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, युवा पत्रकार गौरव गौड़ ने एवं सभी पंचायतों के सचिव उपस्थित रह।
इस अवसर पर सचिव संघ की तरफ से अजय वर्मा का शाल, श्रीफल, कपड़े, घड़ी आदि से वर्मा जी को विदाई समारोह के अवसर पर सप्रेम भेंट की। सरपंच खेडातोर ने राधाकृष्ण की तस्वीर देकर सम्मान किया। सभी ने बारी बारी से वर्मा जी के कार्यकाल पर विचार व्यक्त किए। दीपक पटेल ने एक गीत गाकर अपने विचार व्यक्त किए। PCO त्यागी जी ने विदाई के समय अपने विचार व्यक्त किए और वह भावुक भी हो गए थे। कार्यक्रम का संचालन रामखिलाड़ी धाकड़ खेड़ातोर ने किया। कार्यक्रम समापन बनवारी लाल गुप्ता जनपद पंचायत कैलारस ने किया।
इस अवसर पर सभी सचिवों ने जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ ने वर्मा जी के उज्जवल भविष्य की कामना की। रामखिलाड़ी धाकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि अजय वर्मा जैसे कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार अधिकारी जनपद पंचायत को आज तक नहीं मिला। चाहे वह जनता का मामला हो, चाहे वह सरपंच हो, सचिव हो सभी के साथ मिलकर जनपद पंचायत कैलारस को बहुत अच्छे तरीके से चलाया था।