सारण से भोजपुर स्थानांतरित IPS हर किशोर राय को दी गई भावभीनी विदाई।

सारण से भोजपुर स्थानांतरित IPS हर किशोर राय को दी गई भावभीनी विदाई।

सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

रेड क्रॉस सोसाइटी ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।

छपरा। भारतीय पुलिस सेवा के तेज तर्रार, ईमानदार अधिकारी और सारण से भोजपुर स्थानांतरित SP हर किशोर राय को बुधवार को भावभीनी विदाई दी गयी।

Ips shifted to bhojpur from saran a emotional farewell given to everybody

इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण जिला इकाई की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर उनके कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। सामाजिक गतिविधियों में उनके योगदान तथा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की सचिव जीनत जरीना मसीह ने कहा कि SP रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल बनाने में हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान करते रहे हैं। जिससे सोसाइटी की गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और एक नई पहचान मिली है। साथ ही उन्होंने युवाओं को सामाजिक तथा रचनात्मक कार्यों के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहे, जिससे शहर के युवाओं में नए जोश और उत्साह हमेशा बना रहा।

युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज को बताया कि पुलिस और युवाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा है। इससे न केवल जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ा, बल्कि अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण करने में वह हमेशा सफल रहे। इस मौके पर रेड क्रॉस युवा सदस्य आलोक राज, अमन सिंह तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Ips shifted to bhojpur from saran a emotional farewell given to everybody
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *