88 वर्षीय जनाब उम्मेद खान ने कोरोना से जीती जिंदगी की जंग।

88 वर्षीय जनाब उम्मेद खान ने कोरोना से जीती जिंदगी की जंग।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

टीकमगढ़। जहां चाह है, वहां राह है, यह कहावत टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध तबला वादक 88 वर्षीय जनाब उम्मेद खान निवासी नरैया मुहल्ला टीकमगढ़ पर शत-प्रतिशत चरितार्थ होती है। जिन्होंने इस उम्र में कोरोना से जंग जीतकर इसे पूर्णतः प्रमाणित किया है।
 
कोरोना योद्धाओं की अथक मेहनत तथा समर्पण भाव से निभाए गए कर्तव्य के परिणाम स्वरूप टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध तबला वादक जनाब उम्मेद खान पिता नजीब खान 88 वर्ष के होने के बाद भी कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी की जंग जीतकर घर वापिस आ गये हैं।

The 88 year old ummaid khan won the life of corona

स्वस्थ होने पर श्री उम्मेद खान ने कहा कि इलाज के दौरान उनका व्यक्तिगत कोई खर्च नहीं हुआ है। जिसके लिये वे मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभारी हैं। इन्होंने शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन के लिए हमेशा आभार व्यक्त किया है।

The 88 year old ummaid khan won the life of corona

ज्ञातव्य है कि नरैया मुहल्ला निवासी प्रसिद्ध तबला वादक तथा शहर की जानी मानी शख्सियत जनाब उम्मेद खान जो सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थे। जिनकी जांच करने पर वह कोरोना पाॅजीटिव निकले। जिन्हें चिकित्सकों की सलाह पर चिरायु अस्पताल भोपाल रिफर किया गया।

The 88 year old ummaid khan won the life of corona

श्री उम्मेद खान साहब अपनी इच्छा के धनी अकेले ही एंबुलेंस से भोपाल सफर पर चल दिये तथा चिरायु अस्पताल में 12 दिन तक उपचार कराने के उपरांत पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर वापिस आ गये हैं।  
     
DM श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने जनाब उम्मेद खान के स्वस्थ होने पर बधाइयां दी। साथ ही उनको अच्छा खानपान रखने और व्यायाम आदि द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी।

DM श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सभी जिलेवासियों से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की समझाईश भी दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *