सीहोर में मूसलाधार बारिश, नदी नाले उफान पर।
आष्टा की पार्वती और पपनाश नदी पुल से 5 फिट ऊपर।
आष्टा से शेख़ फैजान की रिपोर्ट।
SP सीहोर ने संभाला मोर्चा, ले रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
सीहोर जिले में आष्टा में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सीहोर जिले के नदी नाले उफान पर हैं। रात भर झमाझम बारिश से आष्टा की पार्वती नदी और पपनाश नदी पुल से 5 फिट ऊपर बह रही हैं।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सीहोर पुलिस कप्तान एसएस चौहान ने मोर्चा संभाला और सीहोर सहित आष्टा के डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
रात भर हुई तेज़ बारिश के बाद आष्टा की पार्वती और पपनाश नदी सुबह सुबह पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गई। पुलिस और प्रशासन ने दोनों और से बेरिकेट लगाकर आवाजाही बंद कर दी है।
सीहोर पुलिस कप्तान एसएस चौहान भी आष्टा पहुंचे और पपनाश नदी और पार्वती नदी का दोनों छोर से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और थाना प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।