गाड़ी खड़ा करने के विवाद में मनबढ़ों ने लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली, हुई मौत।

गाड़ी खड़ा करने के विवाद में मनबढ़ों ने लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली, हुई मौत।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मलहिया गायत्री नगर मोड़ पर शुक्रवार की रात मदरवां निवासी अनिल यादव उर्फ गोरख को विवाद के दौरान कार सवार मनबढ़ों ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। जिसके बाद ट्रामा सेंटर में अनिल यादव की मौत हो गई।

In the dispute about rampaging a cart, he shot dead from licens pistol.

गोली चलने की आवाज पर आसपास और परिवारजनों ने आरोपी की पकड़ कर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेजा। गोली की सूचना पर SSP श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी सहित काफी मात्रा में फोर्स पहुंच गई। आरोपी रोशन द्विवेदी की मुलरूप से लालपुर चकिया का रहनेवाला है और लंका के मलहिया गायत्री नगर में रहता है।चकिया में ही रोशन का आईटीआई कालेज भी है।

ट्रामा सेंटर पर भाजपा नेता भी रोशन के पैरवी के लिए पहुंच गए। अनिल उर्फ गोरख के परिजनों ने ट्रामा सेंटर पर बताया कि घर पर ही सो रहा था अचानक बाइक उठाकर मोमोज खाने घर से 50 मीटर की दूरी पर चला गया जहां अपनी बाइक लगाकर खड़ा था। आगे से तीन चार पहिया गाड़ी आयी और हटने के लिए कहा तो विवाद शुरू हुआ और मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद रोशन ने लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां बरसा दी जिसके बाद मौके पर ही अनिल गिर गया।

In the dispute about rampaging a cart, he shot dead from licens pistol.

आसपास के लोग और अनिल के परिवारजन आरोपी की जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिये। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अनिल यादव और आरोपी को ट्रामा सेंटर भेजा जहां कुछ समय बाद डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिवार वाले जमकर हंगामा करने लगे। SSP ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन लोग शव को जबर्दस्ती ले जाने की मांग करने लगे और बवाल के लिए आगे बढ़े तो SSP ने कड़ाई से रोक दिया।

अनिल की पत्नी रेखा शुक्रवार को दिन भर पति के लिए निर्जला व्रत थी और तीज व्रत पूजन कर रही थी। उसके पहले उसने अनिल को रोका भी लेकिन क्या पता था की मौत ले जा रही है।

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर अनिल की पत्नी रेखा डंडा लेकर मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के ऊपर टूट पड़ी। अस्पताल पहुंचते ही मौत की सूचना पर दहाड़े मारकर चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी का भाई और अन्य साथी भी हवाई फायरिंग करते हुए भागे हैं।

मलहिया गायत्री नगर के रहने वाले अनिल के पिता हीरा यादव की पहले ही संदिग्ध मौत हो चुकी है। तीन बेटों में अनिल सबसे छोटा था और अपने भाइयों के साथ BHU विश्वनाथ मन्दिर पर गायत्री कैफे की दुकान है। अनिल के ऊपर लंका थाने में चार लूट मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है और नवंबर में लूट के मामले में जेल से छुटा था। मूल रूप से चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला रोशन द्विवेदी काफी मनबढ़ प्रवत्ति का है और उसका बड़ा भाई सोनू द्विवेदी जो कि वर्तमान ग्राम प्रधान होने के साथ ही आईटीआई कॉलेज का संचालन गांव से करता है। रोशन अक्सर कई गाड़ियों से चलता था और भाजपा के लोगों का संरक्षण होने के कारण किसी से डरता नहीं था। विवाद के बाद सीधे सीने में गोली मार दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *