त्यौहारों के दौरान जिले में कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किये जायें: कलेक्टर

त्यौहारों के दौरान जिले में कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किये जायें: कलेक्टर

पर्यूषण पर्व के मद्देनजर एसडीएम ने जैन मंदिर का किया भ्रमण।

टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।

टीकमगढ़, 22 अगस्त 2020/कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अधीन कोई भी व्यक्ति धार्मिक कार्य सार्वजनिक रूप से तथा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं करेंगे।

During festivals no mass arrangements should be made in the district: collectors

सभी लोग अपने-अपने घरों पर पूजा उपासना करेंगे तथा कहीं कोई मूर्ति/ताजिये नहीं रखे जायेंगे, न ही किसी भी प्रकार का जुलूस आदि निकाला जायेगा।

DM ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सभी लोग बहुत अधिक सतर्क रहते हुये शासन के निर्देशों का पालन करें तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें।

DM श्री सुभाष कुमार द्विेवेदी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

During festivals no mass arrangements should be made in the district: collectors

DM श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार टीकमगढ़ SDM श्री सौरभ मिश्रा तथा तहसीलदार टीकमगढ़ ने आज झांसी रोड स्थित महावीर बाल संस्कार विद्यालय परिसर में स्थित जैन मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने 23 अगस्त 2020 से प्रारंभ हो रहे जैन सम्प्रदाय के पर्यूषण पर्व के संबंध में मंदिर में की गई व्यवस्था के संबंध में मंदिर प्रबंधन एवं प्रतिनिधियों से चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जैन समाज के वरिष्ठ लोगों एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को जिले में धारा 144 के तहत त्योहारों पर दिये गये निर्देशों के पालन करने हेतु समझाईश दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मंदिर में एक बार में 5 लोगों से ज्यादा न आएं और किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन नहीं किये जाएं जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *