हरदा बना मध्यप्रदेश के चौथे नंबर का सबसे साफ़ शहर।
हरदा नगर की जनता के भरपूर सहयोग से हरदा नगर पालिका की मेहनत सफल हुई। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी और बताया कि मध्यप्रदेश का हृदय स्थल और आपका प्रिय हरदा नगर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक और स्वच्छता एप की रैंकिंग में पूरे भारत में लगभग एक लाख की जनसंख्या वाले शहरों में चौथे नंबर की रैंकिंग पर रहा है जोकि हरदा नगर के नागरिकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि हरदा नगर को स्वच्छता की रैंकिंग में पूरे मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है और स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में नगर पालिका हरदा ने अपनी देश में अपनी श्रेणी 50 हजार से 1 लाख की आबादी वाली निकायों में पश्चिमी झोन के 5 राज्यों मे 27 वा स्थान तथा प्रदेश में 4 था स्थान प्राप्त किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए पूरी स्वच्छता टीम एवं प्रत्येक स्वच्छता दूत का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
हरदा नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता प्राप्त करने के लक्ष्य को पूरा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव का पुष्पा हार से सम्मान किया। स्वच्छता सर्वेक्षण में हरदा नगर पालिका के सहयोग में दिन रात कड़ी मेहनत करने वाली स्वच्छता की पहल टीम के सदस्यों द्वारा भी हरदा नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद हरदा का पुष्पहार से स्वागत किया।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर की जनता से विशेष आग्रह करते हुए और बधाई देते हुए कहा कि हरदा नगर पालिका की मेहनत सफल हुई है और हरदा नगर पूरे मध्यप्रदेश में चौथे नंबर पर स्वच्छता में अपना स्थान बना पाया है। यह सब आपके हरदा नगर की जनता के सहयोग से ही संभव हो सका है। इसलिए आगे भी इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हरदा नगर पालिका को अपना सहयोग प्रदान करते रहे, अपने हरदा नगर की सड़कों को साफ सुथरा रखें, घर से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका हरदा द्वारा संचालित कचरा वाहन में ही डालें। इस दौरान इस दौरान उपयंत्री श्री एस के बोहरे, पूर्व पार्षद लोकेश राव मराठा, वार्ड 20 पार्षद धर्मेश पटेल, उपयंत्री विवेक दुबे, पार्षद 18 संजय लोकवाणी, दिनेश मौर्य एवं पहल की टीम से निशु साकल्ले, मनीष घावरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।