कोरोना महामारी को लेकर सभी तरह का धार्मिक जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा: DM
सारण से शकील हैदर की रिपोर्ट।
सारण, छपरा 22 अगस्त: कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा 6 सितम्बर तक के लिए अनलाॅक-3 को विस्तारित किया गया है। इस अवधि में सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है। किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े को प्रतिबंधित किया गया है। DM ने कहा है कि सरकार की स्पष्ट गाईट लाईन के बावजूद भी धार्मिक अवसरों या पर्व त्योहार के अवसर पर लोगों का छिटपुट जमावड़ा देखा जा रहा है। जो कोरोना संकट के समय में मानव जीवन के लिए खतरनाक है।
DM ने स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक अवसरों पर लोगों का सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों पर इकट्टा होना प्रतिबंधित है। जिसका अनुपालन सभी लोग करें।
इस वर्ष मुहर्रम का पर्व 30 अगस्त 2020 को मनाये जाने की संभावना है। इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड पटना तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना के द्वारा कोरोना संकट के समय अनलाॅक-3 की गाईड लाईन का पूर्णतः पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में अपील भी जारी की गयी है।
DM के निर्देश पर सभी अंचलों एवं थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक भी की जा रही है। DM के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि मुहर्रम के अवसर पर अलम, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा। शस्त्र प्रदर्शन भी नहीं होगा तथा लाउडस्पीकर अथवा डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जायेगा तथा अखाड़े का आयोजन भी नहीं किया जायेगा। DM ने कहा है कि इमामबाड़ा में उसकी प्रबंध समिति के सदस्यगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रह सकते हैं। लोग अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनायेंगे।