सनावद ग्रामीण क्षेत्र गरीब किसान का नुकसान।

सनावद ग्रामीण क्षेत्र गरीब किसान का नुकसान।

सनावद से प्रभु प्रेम दोगाया की रिपोर्ट।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम कालबरड में एक गरीब ब्राम्हण किसान के खेत में घुसा पानी।

Overrainfall caused crop failure due to water logging in the field.

पानी से फसल हुई दो एकड़ बर्बाद। ब्राम्हण के खेत में और आसपास के खेतों में भी पूरी तरह से पानी लबालब भराया।

मजबूर किसान के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष भी यही हालत से हमारी फसल खराब हुई थी खेत में कपास की फसल लगी हुई थी। किसान द्वारा बताया गया कि शत प्रतिशत फसल हुई ख़राब डेढ़ लाख का नुकसान बताया।

Overrainfall caused crop failure due to water logging in the field.

किसान के द्वारा यह भी बताया गया है कि सड़क पर बनी एक पुलिया की वजह से पानी रुक जाने के कारण पिछले हर वर्ष से पूरी फसलें नुकसान होती है।

गरीब किसान ने यह भी बताया कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा ही खराब है जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

किसान ने क्षेत्रीय विधायक से इस समस्या के निराकरण की मांग की। श्री अंकित पिता लक्ष्मीनारायण तारे के खेत का मामला।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *