वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड बनवाने हेतु सचिवों, सरपंचो की SDM ने ली चांदनी क्षेत्र बिहारपुर में अहम बैठक।

वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड बनवाने हेतु सचिवों, सरपंचो की SDM ने ली चांदनी क्षेत्र बिहारपुर में अहम बैठक।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओड़गी विकास खंड के चांदनी क्षेत्र में सामुदायिक भवन बिहारपुर में 24 पंचायतों के सभी सरपंच एवं सचिव की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन एवं राशन कार्ड बनवाने के लिए बैठक हुई है।

To make old age pension, ration card, SDM took a meeting in area of biharpur.

बैठक में SDM भैयाथान श्री प्रकाश सिंह राजपूत तथा तहसीलदार ओड़गी अमित केरकेट्टा की उपस्थिति में सरपंच एवं सचिवों का बैठक हुई। जिसे सभी सचिवों एवं सरपंचो को जल्द संबंधित दस्तावेजों को एकत्रित करके संबंधित कार्यालय में भेजेने के लिए निर्देश दिए गए।

To make old age pension, ration card, SDM took a meeting in area of biharpur.

श्री प्रकाश सिंह राजपूत ने कहा कि इस दुरांचल क्षेत्र से हमें कई बार मौखिक सूचना मिलती रही है कि पात्र लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है। राशन कार्ड के अंतर्गत चावल का लाभ नहीं मिल रहा है, इसी विषय पर ये अहम बैठक रखी है। सचिव अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में जाकर एक एक घर में सर्वे करते हुए कि कोई भी ऐसे हितग्राही जो पात्र हैं उनको शासन की सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए तथा मुख्य रूप से पेंशन एवं राशन कार्ड की दोबारा शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

To make old age pension, ration card, SDM took a meeting in area of biharpur.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *