सरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत।

सरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी। आज सिलवानी मैं चिल्ली ग्राम के कई लोगों ने पहुंचकर SDM सुश्री संघमित्रा बौद्ध के नाम तहसीलदार श्री बृजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

तहसीलदार को दु:ख दर्द सुनाया बताया कि हम हमारे गांव में नारकीय जीवन जी रहे हैं जबकि लाखों में रोजगार गारंटी के माध्यम से सड़क बनी है पर लेकिन गुणवत्ता विहीन है। रोज़गार गारंटी योजना में बनी सड़क की कई बार हम लोग शिकायत कर चुके हैं। जनपद में भी पूर्व SDM को भी शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 लाख की सड़क की हालत गंभीर है।

The villagers complained against the sarpanch and the secretary to SDM.

इसी तरह से हमारे गांव में टॉयलेट से लेकर कई काम हुए हैं लेकिन आधे अधूरे हुए। ग्रामीणों को पैसा नहीं मिला जबकि सचिव और सरपंच ने कहा कि आप अपने लैट्रिन बाथरूम बना लो हम पैसा देंगे लेकिन आज तक पैसा नहीं दिया गया। वहीं पर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास हमको नहीं मिला जबकि पैसे वाले लोगों को सरपंच और सचिव द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाया गया। इस तरह से हम लोगों के साथ और हमारे गांव के साथ भेदभाव किया गया है। रोजगार गारंटी से जो सड़क बनी है उसमें हमारे यहां का एक भी मजदूर का नाम नहीं है। पूरी तरह से काम मशीनों के द्वारा किया गया है और इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

The villagers complained against the sarpanch and the secretary to SDM.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *