जागो राजभर जागो टीम कोर कमेटी सदस्य ने कहा बेवजह सारनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जागो राजभर जागो टीम कोर कमेटी सदस्य ने कहा बेवजह सारनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। जागो राजभर जागो टीम कोर कमेटी सदस्य परमेश्वर राजभर सारनाथ थाना अन्तर्गत क्षेत्र पंचकोशी खालिसपुर निवासी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की 27अगस्त गुरुवार को बिना कोई कारण सारनाथ थानाध्यक्ष विजय बहादुर और सरायमोहना चौकी प्रभारी अभय सिंह के द्वारा हम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Awake the rajbhar were said by a team core committee member, that why sarnath police was arrested.

परमेश्वर राजभर ने बताया की हम हक़ अधिकार की मांग को लेकर समाज के सामने आये थे कि जिसमें समाज को बढ़ चढ़कर साथ दिया जा सके।

परमेश्वर राजभर ने कहा की मेरी गिरफ्तारी का मकसद केवल समाज के हक अधिकार की आवाज को दबाना था क्योंकि जागो राजभर जागो टीम ने मंत्री अनिल राजभर को आरक्षण संबंधित प्रत्यावेदन देने की सोची थी।

Awake the rajbhar were said by a team core committee member, that why sarnath police was arrested.

उनको आरक्षण की मांग की बात को याद दिलानी थी लेकिन उन्होंने बिना जागो राजभर जागो टीम से मिले, बिना प्रत्यावेदन लिये गांव में प्रवेश करने से पहले मेरी गिरफ्तारी करवा दिया जिससे समाज के हक अधिकार की मांग को दबाया जा सके।

परमेश्वर राजभर ने बताया कि अब आगे जागो राजभर जागो टीम सरकार को और कैबिनेट मंत्री को संदेश पहुंचाना चाहती है कि अब हक की मांग और जोर शोर से उठेगी।

Awake the rajbhar were said by a team core committee member, that why sarnath police was arrested.

एक परमेश्वर के गिरफ्तारी से मांग को बंद नहीं किया जा सकता समाज के हजारों युवा गिरफ्तारी देने को तैयार हैं।

बताया गया कि इस प्रकरण के संदर्भ में परमेश्वर राजभर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *