हरदा जिले में 22 मरीज़ों ने किया कोरोना को परास्त।

हरदा जिले में 22 मरीज़ों ने किया कोरोना को परास्त।

हरदा 28 अगस्‍त 2020/डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज 28 अगस्‍त 2020 को कोविड केयर सेन्टर पालीटेक्निक कालेज हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया से कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे। जिनमें बंगाली कालोनी हरदा 18 वर्षीय पुरुष, गोलापुरा निवासी 46 वर्षीय महिला, महेन्द्रगांव निवासी 70 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालिका, 35 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरुष एवं 34 वर्षीय महिला, खेडीपुरा हरदा निवासी 23 वर्षीय महिला, चारुवा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष एवं 18 वर्षीय पुरुष, देवपुर निवासी 32 वर्षीय पुरुष, वार्ड नम्बर 06 खिरकिया निवासी 43 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय बालक एवं 21 वर्षीय पुरुष, रहटगांव निवासी 50 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय पुरुष एवं 43 वर्षीय महिला तथा श्यामानगर हरदा निवासी 25 वर्षीय पुरुष एवं 25 वर्षीय महिला शामिल है।

22 people in harda district beat corona
डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने सभी स्वस्थ हुये मरीज़ों को 07 दिनों तक होम कोरांटीन में रहने की सलाह दी साथ ही सभी स्वस्थ मरीज़ों को आवश्‍यक दवाईयॉं एवं काड़ा भी दिया गया।
22 people in harda district beat corona
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *