मुलताई। प्रभात पट्टन पुलिस सहायता केंद्र के लोकार्पण शिलालेख में जनप्रतिनिधियों के नाम ना होना।
खबर का हुआ बेहतर असर…
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।
खबर बैतूल जिले के मुलताई थाना अंतर्गत ग्राम प्रभात पट्टन पुलिस सहायता केंद्र के लोकार्पण के शिलालेख में जनप्रतिनिधियों का नाम ना होना, यह सवाल अग्निचक्र लाइव न्यूज़ के द्वारा पूछा गया था।
जिले भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक श्री सुखदेव पांसे के समर्थन में ज्ञापन दिए गए। जिसका यह असर हुआ कि नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र प्रभात पट्टन में कल लगे शिलालेखों को बदल दिया गया। अब जो नए शिलालेख लगे हैं, उसमें बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री डीडी उईके और क्षेत्रीय विधायक श्री सुखदेव पांसे के नाम वाले नए शिलालेख लगा दिए गए।
आपको बता दें कि होशंगाबाद रेंज के डीआईजी श्री दीपक वर्मा ने कल प्रभात पट्टन पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण किया था। जिसमें प्रोटोकॉल के तहत जनप्रतिनिधियों सांसद और स्थानीय विधायक का नाम शिलालेख पर नहीं लिखा हुआ था। इसलिए उसको पत्रकारों, राजनीतिक संगठनों द्वारा पुरजोर तरीके से उठाया गया, इस खबर का असर यह हुआ की रातों-रात शिलालेख का पत्थर बदल गया। यह लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ की जीत है।