रहटगांव। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव को लगातार चौथे वर्ष कायाकल्प मिला।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव को डेढ़ लाख रुपये एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी को एक लाख रुपये का पुरुस्कार कायाकल्प अभियान के अन्तर्गग प्रदान किये गए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फरेंस के माध्यम से वर्ष 2019-20 हेतु कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की गई।
ज्ञात हो कि सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण रोकथाम, स्वच्छ पेयजल आदि में सुधार के लिये कायाकल्प अभियान राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है। हरदा जिले की सर्वश्रेष्ठ PHC, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव को लगातार चार वर्षों से यह अवार्ड मिल रहा है।
राज्य स्तर पर टिमरनी 70, रहटगांव 98 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी ने इस बार कायाकल्प प्रशस्ति अवार्ड प्राप्त किया है।ज्ञातव्य है की पिछले वर्ष राज्यस्तर के मूल्यांकन दल द्वारा कायाकल्प के विभिन्न मापदंडों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अंक प्रदान किए गए थे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम के चौरे ने इस अवार्ड प्राप्ति पर समस्त सहभागी स्टाफ़ को बधाई दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं विकासखंड के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सक्रियता पूर्वक सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि पर विधायक श्री संजय शाह ने टिमरनी रहटगांव स्वास्थ्य विभाग स्टाफ को बधाई देते हुए उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ, स्वछता व्यवस्थाओं में निरन्तर ओर सुधार प्रयास कर प्रदेश में सर्वश्रष्ठ स्थान प्राप्त करें, सभी को बधाई और मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर हर्ष पटेल, डॉ साधना सेजकर, लैब टेक्नीशियन ब्रज कुमरे, राम गुर्जर, लेखापाल व मैनेजमेंट सत्यनारायण गौर, सुशील गौर, राजेश गुर्जर, पुष्पा चौरे, रचना ठाकुर, मंजू अगरवाल, प्रियंका शर्मा, रेणु लालू डुडवे, मोहिनी, प्रतिभा, सतीश, लता बबली, पार्वती सहित समस्त स्टाफ
रहटगांव तहसील उपस्थित रहा।