कोरिया में मोहल्ला पढ़ाई की की गई शुरुआत।
कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
कोरिया। कोरिया DM श्री एसएन राठौर ने बच्चों के भविष्य को ध्यान रखते हुए मोहल्ला पढ़ाई की शुरुआत की है। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए आज देश भर में सभी स्कूल बंद हैं। स्कूल और कॉलेज सहित सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं।
कोरिया DM श्री सत्यनारायण राठौर ने एक नई शुरुआत या एक पहल की है। इसके तहत तमाम गली मोहल्लों में जो भी शिक्षक वर्ग के लोग होंगे वह थोड़ा थोड़ा समय निकाल कर उन बच्चों को जो पढ़ने के इच्छुक हैं और जो विद्यालय जाते थे उनकी आगे की पढ़ाई करने की बात कही है।
इस मोहल्ला पढ़ाई की शुरुआत की मुख्य वजह ऑनलाइन पढ़ाई है, जहां आज इस महामारी को देखते हुए और गरीब परिवार के बच्चे जो ऑनलाइन शिक्षा नहीं ग्रहण कर सकते, उन बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए मोहल्ला पढ़ाई अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका समय-समय पर कोरिया DM स्वयं निरीक्षण करते हैं, बच्चों के परिजनों से तथा उन्हें पढ़ाने वालों से संपर्क बातचीत करते हैं।