ग्राम उमरधा में प्रकृति का कहर तीन दिन से लगातार बारिश।

ग्राम उमरधा में प्रकृति का कहर तीन दिन से लगातार बारिश।

उमरधा से रमेश कुमार की रिपोर्ट।

लोगों के घरों में आ पहुंचा पानी। नर्मदा नदी एवं दुधी नदी उफान पर। राहत बचाओ टीम मोके पर तैनात। ग्राम पंचायत उमरधा में हाई स्कूल में बनाया राहत बचाओ केन्द्र। खाना पानी एवं रहने की व्यवस्था पंचायत के सरपंच श्री अमृतलाल पटेल एवं सचिव श्री अनिल कुमार वर्मा, ग्राम के वरिष्ठ नेता श्री महेन्द्र सिंह जूदेव, थाना प्रभारी श्री सुनील घावरी, श्री हेमंत कुमार राजपूत पुलिस थाने और चौकी के जवान लोगों की समस्या ठीक करने में जुटे।

The havoc of nature in village umardha continued to rain for three days.

अभी भी लगातार हो रही है बारिश। अगर प्रकृति ने अपना कहर नहीं रोका तो हो सकती है जान माल की हानी।

The havoc of nature in village umardha continued to rain for three days.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *