भाटापारा में चुराए मोबाईल सहित 05 आरोपी गिरफ्तार इनसे 21 नग मोबाईल जप्त…।

भाटापारा में चुराए मोबाईल सहित 05 आरोपी गिरफ्तार इनसे 21 नग मोबाईल जप्त…।

बलौदा बाजार से जीवन दास मानिकपुरी की रिपोर्ट।

भाटापारा। SP ने कोरोना काल में संपत्ति संबंधी अपराध नहीं होने एवं अपराध घटित हो जाने पर माल मशरूका बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया। जिस पर ASP श्रीमति निवेदिता पाल बलौदाबाजार SDOP श्री के.वी.द्विवेदी भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी श्री महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगाह रखी गई।

समय समय पर काम्बिंग गश्त कर संदिग्धों को लगातार पुछताछ की जा रही थी कि 21 नग मोबाईल सहित 05 आरोपियों को चुराये गए मोबाईल रखने और बेचने के सम्बन्ध में पकड़ने सफलता प्राप्त हुई है।

विदित हो की पिछले कुछ दिनों से बाजार, शराब दुकान, सब्जी मंडी और शहर के बाहरी क्षेत्र में लगातार मोबाईल चोरी या पाकेट मारी की शिकायत मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिली की बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति मोबाईल रखकर बेचने की फिराक के घूम रहा है।

Mobile phone that stolen in bhatapara, 05 were arrested and 21 mobile captured.

मौका पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ा तो नाम पता आबिद खान पिता मोहम्मद शाबिर निवासी रहमानिया चौक संत रविदास वार्ड भाटापारा का होना बताया। चेक करने पर उसके कब्जे में 02 विवो , 01 रियल मी, 01 ओप्पो, 01 एमआई कंपनी के कुल 05 नग मोबाईल मिले। जिसे विकास और गोलु सतनामी के द्वारा लाकर देना बताया। गोलु सतनामी आदतन चोर है। आबिद के बतायेनुसार विकास को पकड़ कर पूछताछ करने पर सुरज और शोभित के द्वारा मोबाईल को चोरी करके लाकर देना बताये। सूरज जोकि सब्जी मंडी में काम की आड़ में बाजार से मोबाइल चोरी करना बताया है। विकास के कब्जे से 04 नग मोबाईल बरामद किया गया है। विकास के बतायेनुसार शोभित को पकडकर पूछताछ करने से गोलु सतनमी और सोम सांवरा के द्वारा शराब भट्टी के आस पास पाकेट मारी और मोबाईल चोरी करके बेचने के लिए देना बताये। शोभित के कब्जे से 06 नग मोबाईल बरामद किया गया। सूरज को पकड़ने पर उसके कब्जे से 03 नग मोबाईल को बरामद किया गया। मोनु जैन को बाजार में मोबाइल चोरी करना बताया। मोनु जैन को पकड़ने पर उसके कब्जे से 03 नग मोबाईल बरामद हुआ। चोरी करके आबिद खान को बेचने के लिए देना बताये। इस प्रकार इन आरोपीगण के द्वारा चैन बनाकर घटना को अंजाम देते थे तथा 400-500 रूपये का अधीक मुनाफा में बेचकर काम करते थे। कुल 21 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल को आरोपीगण के कब्जे से बरामद किया गया है। जो जुमला कीमती 1,84,000 रुपया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41,1-4 जा.फौ. 379, 411 भादवि का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *