हरदा में लगातार बारिश होने पर कई क्षेत्रों में हुआ जलभराव।
प्रशासन द्वारा प्रभावितों के लिये राहत शिविर बनाकर की गई व्यवस्थाएं।
हरदा 29 अगस्त 2020/हरदा जिले में अनावरत बारिश होने के कारण टिमरनी एवं हरदा ब्लाक में कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है, इस वर्ष अभी तक जिले की औसत वर्षा 1000.6 मि.मी दर्ज की गई है। अतिवृष्टि के कारण हरदा शहर, ग्राम हंडिया, टिमरनी शहर तथा लछौरा, शमशाबाद एवं गोंदागाँव खुर्द में कई स्थानों पर पानी भरने के कारण जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को राहत शिविरों में पहुँचाया गया है। सभी शिविरों में प्रभावितों के लिये नाश्ता, भोजन, पेयजल, मेडिकल चेकअप, शौचालय आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी प्रभावित क्षेत्रों से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं होमगार्ड की टीमों द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।
हरदा जिला जेल में जल भराव, कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण:
लगातार तेज बारिश के कारण हरदा स्थित सुखनी नदी उफान पर आ गई तथा जिला जेल के चारों तरफ पानी भर गया। कलेक्टर एवं एसपी ने जेल पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। DM श्री संजय गुप्ता एवं SP श्री मनीष अग्रवाल द्वारा हंडिया तहसील अंतर्गत नर्मदा नदी के किनारे वाले आबादी क्षेत्र हंडिया, मालपौन, गोला एवं मेदा का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
कंट्रोल रुम का किया निरीक्षण:
DM श्री संजय गुप्ता एवं SP श्री मनीष अग्रवाल ने जिला कार्यालय में स्थित कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। उन्होने कंट्रोल रुम पर एक अतिरिक्त अधिकारी की ड्युटी लगाने हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिला कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण हेतु कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07577-225004 है।
हरदा में बनाए गये 9 राहत शिविर:
लगातार बारिश के कारण हरदा में इमलीपुरा, जतरापड़ाव, बंगाली कालोनी, कुचबंदिया कालोनी, चौबे कालोनी आदि क्षेत्रों में कई लोगों के घरों में पानी भर गया। नगर पालिका द्वारा चार सौ पचास लोगों को राहत शिविरों में पहुँचाया गया है। फरहत सराय, मिडिल स्कूल, काशीबाई स्कूल, कम्यूनिटी हॉल वार्ड नं. 30 बंगाली कालोनी, नर्मदीय धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, अग्रवाल धर्मशाला, शासकीय विद्यालय कुलहरदा, उत्कृलष्ट विद्यालय छिपानेर रोड़ हरदा एवं नगर पालिका काम्प्लेक्स में राहत शिविर बनाये गये हैं।
हंडिया में प्रशासन ने लोगों को राहत शिविर पहुँचाया:
ग्राम हंडिया में तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा के नेतृत्व में राहत टीम द्वारा ग्रामिणों को सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये राहत शिविरों में पहुँचाया गया। हंडिया में प्राथमिक शाला हंडिया, सेन धर्मशाला तथा अनाज मण्डीं में राहत शिविर बनाये गये है। तहसीलदार श्रीमती शर्मा ने बताया गया कि लगभग 30 परिवारों को इन राहत शिविरों में रखा गया है।
टिमरनी में लगभग 350 लोगों को पहुँचाया गया राहत शिविर में:
एसडीएम महेशकुमार बम्न्हा ने बताया कि टिमरनी ब्लाक में निरन्तर तेज वर्षा के कारण टिमरनी शहर सहित ग्राम लछौरा, शमशाबाद एवं गोंडागॉव खुर्द में लगभग तीन सौ पचास लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।
नदी, तालाब आदि से दूर रहे: संजय गुप्ता कलेक्टर
हरदा 29 अगस्त 2020/कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की है, कि वे अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए, जब किसी पुल, पुलिया या रपट पर पानी हो, तो उसे पार ना करें। कलेक्टर ने वाहन चालकों से भी कहा है, कि वे भी पुल, पुलियाओं और रपटों पर जब पानी बह रहा हो, तो उस पर से अपने वाहन ना ले जाये। नदी, तालाब पोखर आदि में नहाने, पशुओं को नहलाने अथवा वाहन धोने के लिये न जाएं। DM ने कहा है कि अतिवृष्टि के कारण कई क्षेत्रों में हुए जल भराव के बाद स्थिति नियंत्रण में है। प्रभावितों को राहत शिविरों में पहुँचाकर उनके लिये समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।