नागदा तहसील के ग्राम निनावटखेड़ा में CM Helpline में शिकायत करना पड़ा महंगा।

नागदा तहसील के ग्राम निनावटखेड़ा में CM Helpline में शिकायत करना पड़ा महंगा। शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

नागदा तहसील के ग्राम अटलवादा ग्राम पंचायत के ग्राम निनावट खेड़ा गांव में नाले के टंचिंग निर्माण मामले में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करना गांव के दो व्यक्तियों को महंगा पड़ गया।

Made a complaint in cm helpline in ninavatkhera expense.

मिली जानकारी के अनुसार नाले के टंचिंग निर्माण मामले में हुये भ्रष्टाचार की शिकायत गाँव के रहने वाले परमेश्वर और पप्पू शर्मा ने CM Helpline में मंत्री संजय पोरवाल के खिलाफ की थी।

Made a complaint in cm helpline in ninavatkhera expense.

शिकायत के बाद दोनों व्यक्तियों को मंत्री संजय पोरवाल की ओर से धमकी भरे फोन कॉल करवाये जा रहे थे। इसकी शिकायत नागदा थाना मंडी में की गई जिसपर नागदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *