आज इस्लामी अखाड़ा के शहर सदर रईस पठान ने कोरोना महामारी को देखते हुए 1000 मास्क वितरण किए।

आज इस्लामी अखाड़ा के शहर सदर रईस पठान ने कोरोना महामारी को देखते हुए 1000 मास्क वितरण किए।

शुजालपुर से अब्दुल हलीम अंसारी की रिपोर्ट।

आज शुजालपुर इस्लामी अखाड़े के शहर सदर रईस पठान ने कोरोना जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए 1000 मास्क वितरण किए।

लोगों को जागरूक भी किया और यह बात बताई कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए प्रशासन की जो गाइड लाईन जारी की है हम उस गाईड लाईन का पालन करे।

1000 masks were distributed by the raees pathan city head of islamic arena

इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर किसी भी चौराहे पर ना ही ताजिया रखा गया ना ही किसी तरह अखाड़ा और जुलूस अलम रोड पर नहीं निकाला गया। मोहर्रम के 10 दिनों तक इस महामारी बीमारी को समाप्त होने की दुआ की।

1000 masks were distributed by the raees pathan city head of islamic arena
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *