रायगढ़ जिले में पानी ने ढाया कहर किसान हुए घर से बेघर।

रायगढ़ जिले में पानी ने ढाया कहर किसान हुए घर से बेघर।

रायगढ़ से छः ग प्रमुख ब्यूरो चीफ ईश्वर जांगडे की रिपोर्ट।

30 अगस्त 2020 को नजदीकी जिला रायगढ़ में आये राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन प्रदेश अध्यक्ष Er. राहुल मंगेशकर द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मास्क, खाने का समान दिया गया। जोकि अपनी फ़सल ख़राब होने के कारण और घर डूब जाने के बाद घर को छोड़ करीब 300 परिवार घर से बेघर हो चुके हैं। इस बात की खबर सुन कर राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष Er. राहुल मंगेशकर ने Er. ऋषि कौल किलम राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत कर किसानों की समस्या बताई। Er. राहुल मंगेशकर द्वारा सभी किसानों और उनके परिवार को बिस्किट वितरण किया गया।

Homeless from a farmer ‘s home in the rainy season in raigarh district.

भूख में गरीब किसान रोड पर आने को मजबुर हो गए हैं। सभी किसानों को राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन छत्तीसगढ़ ने विश्वास दिलाया कि बाढ़ में हुई फसलों का नुकसान और घर का मुआवजा दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रशासन से मांग की है।

Homeless from a farmer ‘s home in the rainy season in raigarh district.

देखते हैं छत्तीसगढ़ प्रशासन क्या इन गरीब परिवार वालों की मदद करते हैं कि नहीं। लोग बढ़ते कोरोना महमारी से अलग से परेशान हैं। ऐसे में क्या करती है छत्तीसगढ़ सरकार अब ये देखने की बात होगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *