जावर में हमारा घर हमारा विद्यालय की गतिविधि जांचने पहुँचे जन शिक्षक।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
हमारा घर हमारा विद्यालय की गतिविधियां को जांचने जन शिक्षा केंद्र जावर के दोनों जन शिक्षक डॉ राजेश मालवीय एवं राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा घर-घर जाकर बच्चों से रूबरू हुए एवं उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जांच की गई।
इस क्रम में सर्वप्रथम कन्या माध्यमिक शाला में अध्ययनरत बच्चियों के घर पर जाकर उनकी अभ्यास पुस्तिका एवं रफ कार्य की जांच की गई।
इस अवसर पर कन्या माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान अध्यापक जय नारायण राठौर ने गणित की कठिनाइयों को दूर किया एवं शाला में पदस्थ अब्दुल अजीज मंसूरी द्वारा विज्ञान की कठिनाइयों को दूर किया गया। रामलाल मालवीय ने अभ्यास पुस्तिकाएं चेक करवाएं। इस शाला में पदस्थ कैलाश सिसोदिया ने प्राथमिक शाला के बच्चों की जिज्ञासा को दूर किया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य शंकरलाल गुप्ता एवं कमलेश खत्री, सुनील सिसोदिया उपस्थित रहे। इसी क्रम में परोलिया गांव का अवलोकन किया गया। इसमें शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान अध्यापक श्री रमेश चंद्र जोशी अपने शैक्षणिक कार्य दिवस के अंतिम दिन रिटायरमेंट के एक दिन पूर्व भी गांव में बच्चों को अभ्यास कराते मिले।
मेरा घर मेरा विद्यालय की गतिविधियां करवाते मिले इस प्रकार के शिक्षक उनकी समर्पण भावना को देखकर सभी ग्रामीण एवं जन शिक्षक ने प्रशंसा व्यक्ति की।
शिक्षक ने अपने अंतिम कार्य दिवस पर भी गांव में बच्चों से रूबरू हुए एवं उनकी कठिनाइयों को दूर किया। इसी इस प्रकार से जन शिक्षा केंद्र जावर के जन शिक्षकों ने विभिन्न वार्डों में एवं गांव में भ्रमण कर वहां पर अभिभावकों को सामाजिक दूरी एवं मास्क जरूरी के बारे में जानकारी दी। कोरेना के चलते उसके बचाव के उपाय बताए गए। बच्चों को प्रतिदिन शिक्षा से जुड़े रहने के लिए अभिभावकों से पहल की ताकि बच्चों की शिक्षा किसी प्रकार भी अवरूद्ध ना हो।