ग्राम नावटिया में थेलेसेमिया पीडित बच्चो के लिये हुआ 67 यूनिट रक्तदान।

ग्राम नावटिया में थेलेसेमिया पीडित बच्चो के लिये हुआ 67 यूनिट रक्तदान।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति के तत्वावधान में ग्राम नावटिया के सहयोग से आयोजित रक्तशिविर में 67 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर से संग्रहित रक्त को शासकीय अस्पताल उज्जैन की सहायता से थेलेसेमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिये उपयोग में लाया जायेगा। शिविर की शुरूआत ग्राम नावटिया के उपसरपंच श्री संतोष पाटीदार और वरिष्ठ जनों द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

Sixty seven units of blood donated in village navtia for affected children of thylecemia.

संस्था के संचालक श्री सुनील भावसार ने संस्था के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। संस्था के श्री सुशील जोशी ने थैलेसेमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में बताया। शिविर में नावटिया गांव के युवाओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति के श्री सुनील भावसार, श्री सुशील जोशी, श्री पप्पु सिसोदिया, श्री मधुबाला पोरवाल, श्री सुधीर राठौर, श्री अक्षय जोशी, श्री निलेश भट्ट, श्री अमित चावड़ा, श्री गोपाल पडिहार, श्री शुभमसिंह तंवर, श्री किशनसिंह शेखावत, श्री दीपक वैष्णव, श्री प्रहलाद पाटीदार आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन विजयसिंह राठौड़ ने किया व आभार रवि आंजना ने माना।

Sixty seven units of blood donated in village navtia for affected children of thylecemia.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *