मुंगेली से सुनील ने ठोका दावा..PCC अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री को दिया पत्र।
मुंगेली से पीतांबर खांडे की खास रिपोर्ट ।
खास ख़बर मुंगेली। मुंगेली जिले में ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंगेली पद के प्रबल दावा पेश किया सुनील मंगेशकर ने। समर्थन में 17 सेक्टर प्रभारियों के सहमति के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश किया। मुंगेली जिला में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंगेली की चयन प्रक्रिया की चर्चा जोरशोर से चल रही है। पान ठेला, चाय दुकान, होटल में चर्चा की बाजार जोरशोर से चल रही है। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारी अपने हिसाब से अपने चहेते नेताओं का नाम ले रहे हैं और बनते देखना चाह रहे हैं।अपने अपने तरीका से अपने अपने बन्दों का सपोर्ट कर रहे हैं। मुंगेली जिला में पिछले कार्यकाल में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग से लिया गया था। इस बार सतनामी समाज में भी चर्चाएं हैं कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष अनुसूचित जाति से हो।
चर्चा में यह भी है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, जनपद पंचायत मुँगेली अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, नगर पालिका मुँगेली में भी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष सामान्य वर्ग से इससे अनुसूचित जाति के द्वारा भी यह मांग उचित नजर आती है। मुँगेली विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति सतनामी समाज के वोटर लगभग 70 हजार हैं जो कहीं न कहीं अपनी वर्ग से ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में देखने की चाहत रखते हैं। वहीं मुँगेली ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के 17 सेक्टर प्रभारियों ने सुनील मंगेशकर को ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुंगेली बनाने के लिए समर्थन किया है। वर्तमान में सुनील मंगेशकर कांग्रेस पार्टी में ब्लाक प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। लोकप्रियता के कारण हमेशा लोगों के करीबी और हर समय पार्टी के हितैषी नजर आते हैं सुनील मंगेशकर ग्रेजुएट हैं।
2010 से 2015 तक कार्य पंचायत से सरपंच प्रतिनिधि के रूप में काम किए हैं और अभी वर्तमान में भी सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों के लोगों का कहना है कि सुनील मंगेशकर को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाए। अनुसूचित जाति का यह कहना है कि सुनील मंगेशकर को ही ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाए। मुंगेली जिला के ग्रामीण अंचल एवं शहरी निकाय को देखते हुए सब के मुंह से सुनील मंगेशकर सुनील मंगेशकर ही छाया हुआ है तथा मिलनसार माने जाते हैं। वहीं इस पद के लिए बहुत से बायोडाटा भेजे गए होंगे परन्तु जो ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े होने, हर वर्गों में मेल मिलाप रखने वाले हों, ऐसे अध्यक्ष की चाहत नजर आ रही है और वैसे एक ही चेहरा सामने आ रहा है सुनील के ऐसे सब गुण नजर आए होंगे तभी 17 सेक्टर प्रभारी ने अपनी सहमति जताई है।
अब देखना होगा कि किस ओर बाजी पलटी मार रही है। कांग्रेस पार्टी के 17 सेक्टर प्रभारी की सहमति की कॉपी जिला अध्यक्ष श्री सागर सिंह बैश, श्री राकेश पात्रे, संगठन प्रभारी सुश्री सिमा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, श्री टीएस सिंहदेव, श्री शिव डहरिया को भी दिया गया है ।