08 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 730 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

गुरुवार 03 सितम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन।

08 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 730 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

हरदा 03 सितम्बर 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार 03 सितम्बर को कुल 738 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 08 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 730 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में वार्ड नम्बर 09 बडा मंदिर के पास हरदा निवासी 62 वर्षीय पुरुष, जिनवानिया सिराली निवासी 26 वर्षीय पुरुष एवं 70 वर्ष महिला, चौबे कॉलोनी हरदा निवासी 24 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्षीय महिला, कसेरा मोहल्ला हरदा निवासी 60 वर्षीय पुरुष, एलआईजी कॉलोनी हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरूष तथा सुभाष सुभाष वार्ड हरदा निवासी 51 वर्षीय महिला शामिल हैं।

08 samples reported positive and 730 samples were received negative.
08 samples reported positive and 730 samples were received negative.

गुरुवार को 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 10266 में से 9217 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 549 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 72 है, 386 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 11 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 3 हज़ार 256 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 112 मरीजों का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *