छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम रक्त से लिखा मांग पत्र ACM चतुर्थ शुभांगी शुक्ला को सौंपा।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
यूपी कालेज के छात्रों की मांग अयोग्य भ्रष्टाचारी सचिव की बर्खास्तगी का आदेश की कॉपी जब तक हम सभी को नहीं मिलेगी हम सभी आंदोलनरत रहेंगे।
वाराणसी। यूपी कालेज के छात्रों के आंदोलन के नौवें दिन भी छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर अड़े रहे। उदय प्रताप शिक्षा समिति के भ्रष्ट अध्यक्ष द्वारा गठित 5 सदस्य टीम ने 3 सितंबर को वार्ता की परंतु छात्र उनकी वार्ता से संतुष्ट नहीं थे।
छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने बताया कि प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा कोई फोर्स वार्ता नहीं की जा रही है। केवल गोल मटोल घुमा कर छात्रों को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि अयोग्य भ्रष्टाचारी सचिव की बर्खास्तगी का आदेश की कॉपी जब तक हम सभी को नहीं मिलेगी हम सभी आंदोलनरत रहेंगे। आज छात्रों ने दु:खी मन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्त से लिखा तीन सूत्रीय मांग पत्र ACM चतुर्थ शुभांगी शुक्ला के माध्यम से प्रेषित किया।
आंदोलन करने वालों में मुख्य रूप से प्रियांशु सिंह, शिवम सिंह बाबू, अमन सिंह, सचिन सिंह, प्रशांत शेखर, आशुतोष, प्रदीप, निलेश, रावण, अमन, अनिकेत, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, महामंत्री अनुज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।