डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
टिमरनी से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
टिमरनी। दिनांक 5 सितम्बर को शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बोरी में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडी पनागरे जिलाध्यक्ष आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम, शिक्षक अधीक्षक संघ जिला हरदा ने सर्वप्रथम डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आपने अपने उद्बोधन में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे (1962-1967) राष्ट्रपति थे।
मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से अध्यापन का कार्य शुरू करने वाले राधाकृष्णन आगे चलकर मैसूर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हुए और फिर देश के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य किया। इस मशहूर शिक्षक के सम्मान में उनका जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर एसपी धुर्वे अधीक्षक बालक छात्रावास टिमरनी एवं राधेश्याम परते अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास बोरी को बेहतर कार्य करने पर साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उपस्थित अधीक्षकों द्वारा एसडी पनागरे का जन्मदिन पर उन्हें स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई। छात्रावास परिसर में लगभग 20 विभिन्न प्रजाति के पौधे भी लगाये गये। इस दौरान अधीक्षक किशोर राठौर, बीएल चाकरडे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।