भारत सरकार द्वारा 1 से 30 सितम्बर 2020 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

भारत सरकार द्वारा 1 से 30 सितम्बर 2020 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें सरदारपुर के ग्राम गोंदीखेड़ा क्रमांक 2 में भी किया गया पोषण सप्ताह का आयोजन।

मोहन पुरोहित की रिपोर्ट 9977526447

सरदारपुर। लाबरिया/गोंदीखेड़ा में आंगनवाड़ी केंद्र गोंदीखेड़ा क्रमांक 2 पर पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं को बुलाया गया।

Nutritional month being organised by govt of India from 1st to 30th September 2020.

पोषण की समझाईश दी गई। बताया गया कि छ: माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार देना चाहिए तत्पच्यात पौधा रोपण भी करवाया गया।

Nutritional month being organised by govt of India from 1st to 30th September 2020.

जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति राजू पुरोहित और ANM सुश्री सीमा पांचाल तथा ग्रामीण महिलायें भी मौजूद थी।

Nutritional month being organised by govt of India from 1st to 30th September 2020.

ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *