आष्टा
सीहोर जिले के पुलिस कप्तान ने फिर दिखाई संवेदनशीलता।
किया पुनः आष्टा का दौरा।
सिहोर के अति संवेदनशील पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान अन्य जिला पुलिस अधिकारियों के साथ एक बार फिर आये आष्टा।
तहसील की सीमाओं का किया निरीक्षण, तैनात पुलिस कर्मियों , कोटवारों से मिलकर बढ़ाया हौसला। ग्रामीणों से भी कर रहे है चर्चा। सभी को मास्क, सेनेटाइजर का कर रहे हैं वितरण।
एक ग्रामीण बच्चे के जवाब से प्रफुल्लित हुए कप्तान।
पूरे देश में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने और उसी श्रखंला को तोड़ने के लिए पूरे देश में लगाये लॉकडाउन के परिपालन, नागरिकों को अन्य किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए शासन, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद हो अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते शहर वासियों के साथ साथ डियूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का भी पूरा धयान कप्तान रखते हैं।इसी के चलते इस लॉकडाउन पीरियड में पूरे जिले की सारी सीमाओं सहित पूरे जिले का बार बार दौरा कर रहे हैं पुलिस कप्तान।
आज एक बार फिर पुलिस अधीक्षक सिहोर शिशिन्द्र सिंह चौहान ने अपने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ आष्टा अनुविभाग के खाचरोद, सिद्दीकगंज का दौरा करते हुए कन्नौद सीमा पर तक आये।
लॉकडाउन के चलते 24 घण्टे डियूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की उनके पास जाकर हौसला अफजाई की। सेवा में तैनात ग्रामीण क्षेत्र के कोटवारों का भी मनोबल बढ़ाया आपने।
पुलिसकर्मियों, कोटवारों के साथ साथ ग्रामीणों से भी पुलिस कप्तान मिले। कोरोना के संक्रमण से बचने के उपाय बताए। सभी को सेनेटाइजर, मास्क वितरण किये।
इसी दौरान सिदिकगंज आये पुलिस कप्तान ने थाने जाकर वहां तालिया बजा कर तैनात जवानों का उत्साह वर्धन किया।
जब एक ग्रामीण बालक से पूछा कि कोरोना कहां से आया तो बालक ने जवाब दिया कि चीन से। जवाब सुन कप्तान प्रसन्न हुये। बच्चे को भी मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया।
महामारी के प्रति लोगों की जागरूकता कितनी है। बच्चे का जवाब ने बता दिया ।
सीमा चौकियों पर 24 घण्टे धूप में अपनी डियूटी कर रहे कर्मियों का भी वहीं आकर साहब ने हौसला बढ़ाया।
सभी को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया। ग्रामीणों के भी हाल चाल जाने और सहयोग की अपील की।
ब्यूरो रिपोर्ट शैख़ फैज़ान।