राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कंगना राणावत पर किए गए हमले को लेकर।
पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
राजपूत करणी सेना ने उदयपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
उदयपुरा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुरा के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है। कि मुंबई महाराष्ट्र में सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण में महाराष्ट्र पुलिस एवं पोस्टमार्टम में डॉक्टर द्वारा निष्पक्ष जांच न करने वालों किसी के दबाव में आकर काम करने के कारण फिल्म नायिका कंगना राणावत के द्वारा इस घटनाक्रम की अपनी अभिव्यक्ति देने के कारण महाराष्ट्र सरकार द्वारा नायिका कंगना राणावत के विरुद्ध बदले की भावना से समस्त नियमों को ताक में रखते हुए प्रताड़ित करने की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं संबंध में आवाज उठाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी परेशान किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला एवं सरकारी एजेंसियों द्वारा दबाव में धनात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिस कारण लोकतंत्र खतरे में है। महाराष्ट्र में लोकतंत्र एवं कानून व्यवस्था की स्थापना हेतु भारत सरकार महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने वालों में पर्वत सिंह राजपूत, हेमराज राजपूत, बलवान राजपूत, कृपाल सिंह राजपूत, राजकुमार राजपूत, मुकेश सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह राजपूत, राम दर्शन राजपूत, कृष्णपाल सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह राजपूत, उमराव सिंह राजपूत आदि शामिल थे।