धार। गांजा बेचने वाला सायबर क्राईम धार, थाना मनावर की गिरफ्त में।

धार। गांजा बेचने वाला सायबर क्राईम धार, थाना मनावर की गिरफ्त में।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार।

आरोपी के कब्जे से 18 किलो 500 ग्राम कुल कीमती दो लाख रुपए का गांजा जप्त। पूछताछ में आरोपी ने अपने खेत में फसलों के बीच गांजा उगाना बताया। SP धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने जिले में अवैध मादक प्रदार्थो की खरीदी-बिक्री करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु ASP धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिले के समस्त CSP, SDOP, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ सायबर क्राईम प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।

The cyber crime edge selling ganja has been held in the grip of the thana manawar.

SP के निर्देश के पालन में सायबर क्राईम टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री करने वालों के संबंध आसूचना संकलित की गई, जिसमें सायबर क्राईम टीम को 10 सितम्बर 2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि इन दिनों थाना मनावर अंतर्गत ग्राम देदला का रहने वाला जगदीश पिता छगन जमरा ने अपने खेत में कपास की फसल के बीच गांजे की खेती की थी। वह इन दिनों गांजे का व्यापार कर रहा है तथा आज रात्रि करीब 8-9 बजे गुडाडिया फाटा देदला में किसी ग्राहक को गांजा बेचने आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सायबर क्राईम प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी मनावर श्री बृजेश सिंह मालवीय को मय टीम के मुखबिर के द्वारा मिली सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया।

The cyber crime edge selling ganja has been held in the grip of the thana manawar.

पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम देदला गुडाडिया फाटा मोड़ के पास पहुंच कर नजर रखी। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति कंधे पर प्लास्टिक की बोरी रखे आता हुआ दिखा तथा गुडाडिया रोड़ के किनारे टेकरी के पास आकर, जमीन पर प्लास्टिक की बोरी रख कर बैठ गया। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा, तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराने लगा। टीम द्वारा उस व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने धीमी आवाज में अपना नाम जगदीश पिता छगन जमरा उम्र 55 साल निवासी ग्राम देदला थाना मनावर जिला धार बताया। सायबर क्राईम टीम एवं थाना मनावर पुलिस ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना से उस व्यक्ति को अवगत कराया तथा उसके पास रखी प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली। थैली के अंदर हरे रंग का पत्ती डंठलनुमा तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका टीम द्वारा परीक्षण करने पर उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया, जो लगभग 18 किलो 500 ग्राम कुल कीमती दो लाख रुपए का पाया गया। आरोपी जगदीश से गांजा के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस टीम को बताया कि यह गांजा उसने पिछले साल अपने ग्राम देदला में स्थित 5 बीगा के खेत में गांव वालों की नजरों से छिपाते हुए कपास की फसल के बीच में उगाया था तथा गांजा काटकर अपने घर रख लिया था। आज वह यह गांजा किसी ग्राहक को बेचने के लिए आया था।

The cyber crime edge selling ganja has been held in the grip of the thana manawar.

आरोपी जगदीश के कब्जे से टीम द्वारा 18 किलो 500 ग्राम गांजा विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को थाना मनावर लाया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 695/20 धारा 8/20(ख) स्वापक औषधि और मनः प्रभारी अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया।

The cyber crime edge selling ganja has been held in the grip of the thana manawar.

गांजे के संबंध में आरोपी जगदीश से SDOP मनावर श्री करण सिंह रावत के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर श्री बृजेश सिंह मालवीय, उपनिरीक्षक श्री अशोक कनेश, आरक्षक जयेन्द्र, आरक्षक राघवेन्द्र, आरक्षक लखन एवं सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी श्री संतोष पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक श्री धीरज सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक श्रीरामसिंह गौर, आरक्षक गुलसिंह, आरक्षक बलराम, आरक्षक राहुल, आरक्षक नवीन, आरक्षक संग्राम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी कई गांजा तस्करी व्यापार का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।

The cyber crime edge selling ganja has been held in the grip of the thana manawar.

ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *