प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवासों में कराया डिजिटल गृह प्रवेश।
कोविड- 19 काल में निर्मित हुये 694 आवासो में हुआ गृह प्रवेश।
हरदा 12 सितम्बर 2020/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोविड-19 काल में निर्मित हुये आवासों के जिले के 694 आवासो में ‘‘गृह प्रवेशम्‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा डिजिटल गृह प्रवेश कराया गया। ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही जिससे लोगों का उत्साहवर्धन हुआ। जिसमें जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत रैसलपुर के ग्राम गुठानिया के हितग्राही श्री तेजपाल, श्री शब्बीर, श्री मनोज तथा अन्य 28 हितग्राहियों के आवासो में गृह प्रवेश कार्यक्रम में मंत्री मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण एवं कृषि विभाग श्री कमल पटेल उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत खिरकिया की ग्राम पंचायत जामन्याखुर्द के ग्राम कोथमी के हितग्राही श्री नानूराम कन्हैयालाल, श्री रामनारायाण कन्हैयालाल के आवासों में जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश सोलंकी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया।
जनपद पंचायत टिमरनी की ग्राम पंचायत छिदगांवमेल के 08 हितग्राही एवं ग्राम धौलपुरकलां के आवासों में विधायक प्रतिनिधी जनपद पंचायत श्री बद्रीसिंह राजपूत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश कराया गया।
इस प्रकार जिले के अन्य ग्रामों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गृह प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित होकर हितग्राहियों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन किया। जिले में हरदा जनपद पंचायत के अंतर्गत 206, जनपद पंचायत खिरकिया में 263 तथा जनपद पंचायत टिमरनी में 225 हितग्राहियों के आवासों में गृह प्रवेश कराया गया । इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी हितग्राहियों को आवास उपलब्ध होने पर संबोधित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह ज्ञात हो कि गृह प्रवेशम् कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया गया। जिसके लिए कार्यक्रम को सुनने के लिए जिलेवासियों द्वारा इस कार्यक्रम से संबंधित पोर्टल पर पंजीयन भी कराया गया था।
कलेक्टर कार्यालय हरदा के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मनीष निशोद, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी. राजौदिया एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, क्लस्टर स्तर पर एडीईओ, पीसीओ एवं उपयंत्री तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को नोडल अधिकारी बनाया गया था।