मध्यप्रदेश से शुरू हुआ था सबको आवास का अभियान।
गृह प्रवेश के आयोजन में कमल पटेल ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक।
गांव, गरीब और किसानों की तरक्की की नई इबारत लिखी गई।
हरदा 12 सितम्बर 2020/प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पौने दो लाख परिवारों का आज ग्रह प्रवेश हुआ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओनलाइन यह मकान हितग्राहियों को सौंपे। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल हरदा जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मगरधा में इस आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश से शुरू हुआ सबको आवास का सपना अब पूरे देश में तेजी से पूरा हो रहा है।
PM आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम के समापन के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आज गरीबों के जीवन में नया उजाला आया है यह प्रधानमंत्री आवास योजना से संभव हुआ है। श्री कमल पटेल ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने मध्यप्रदेश से की थी। गांधी जी कहते थे असली भारत गांव में बसता है लेकिन गांवों में सुविधाओं पर ध्यान ही नहीं दिया गया। गांवों में आबादी तो है लेकिन उनका भूमि पर अधिकार नहीं था। श्री कमल पटेल ने कहा है कि मैंने इन्हें अधिकार देने की बात की इस पर मुख्यमंत्री का समर्थन मिला और पायलट प्रोजेक्ट के तहत मसनगांव और भाटपरेटिया गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास अधिकार पुस्तिका प्रदान की इससे गांव के आवास की कीमत बढ़ी फिर हमने एक लाख में पक्के मकान बनाकर देने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की, अधिकारियों ने इसका विरोध किया लेकिन मैंने जिद करके योजना लागू कराई इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरा देश शामिल हो गया।
मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि पहले इंदिरा आवास योजना थी, लेकिन घर बहुत कम बनते थे और उसके लिए भी लोग चक्कर काटते थे, हमने एक बार में अनेक मकान बनाने की योजना बनाई तो उसका लाभ यह है कि गांवों की बड़ी आबादी अब पक्के मकानों में है। श्री कमल पटेल ने बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ में झोंपड़ी और कच्चे मकान के साथ इंदिरा आवास भी क्षतिग्रस्त हुए लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों का कुछ नहीं बिगड़ा। मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने की पहल की है, यह तभी संभव होगा जब गाँव आत्मनिर्भर होंगे। गांव गांव में सड़क बनाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना लाई गई, छोटे गांवों के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना लाई गई जिसका नतीजा है कि आज गांवों में पक्की सड़क है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जनधन खाते किसानों और गरीब की तरक्की में सहायक हुए हैं, गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की पहुंच बढ़ी है। श्री कमल पटेल ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों की देश और प्रदेश में सरकार है और इनके कल्याण के कार्य रुकेंगे नहीं।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम गुठानिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 40 परिवारों को आज प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम में मकानों को लोकार्पित कर उन्हें सौंपे। साथ ही उन्होंने आदिवासी परिवार के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।