कृषि मंत्री ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
हरदा 13 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों, किसानों से मुलाकात कर अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई नुकसानी का निरीक्षण भी किया।
श्री कमल पटेल ने ग्राम पलासनेर पहुँचकर 5 लाख पचास हजार रुपये की लागत से निर्मित भारत माता चौक का लोकार्पण किया। श्री कमल पटेल ने सामुदायिक भवन निर्माण लागत 20 लाख रुपये, पुलिया निर्माण लागत 6 लाख 69 हजार रुपए, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भवन लागत 24 लाख रुपए सहित लाखों रुपये के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर, खराब सोयाबीन फसल के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश मुकाती, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, दर्शन सिंह गहलोत, केदार पटेल, सुभाष पटेल, सुनील यादव, नेकराम शर्मा, सरपंच श्रीमती योगिता रामविलास पटेल, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा सुश्री नीलम रैकवार सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के ग्राम मक्तापुर, ग्राम जामन्या एवं ग्राम सोनपुरा में ग्रामीणों से मुलाकात कर खराब सोयाबीन फसल के सम्बंध में चर्चा की एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। ग्राम मोरगढ़ी में मां दुर्गा देवीजी के मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं मंदिर प्रांगण में स्टेज एवं छत निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं जनता को संबोधित कर उनकी समस्याओं को सुना।
वरिष्ठ प्रचारक श्री शर्मा से की सौजन्य भेंट
मंत्री श्री कमल पटेल सपत्निक श्रीमती रेखा पटेल के साथ विद्या भारती हरदा स्थित ग्राम भारती विद्या समिति कार्यालय में वरिष्ठ प्रचारक और वैदिक विद्यापीठम छिपानेर, चिचोट कुटी प्रमुख श्री निरंजन शर्मा से सौजन्य भेंट कर उनके स्वास्थ का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर श्री सुजीत शर्मा सचिव ग्राम भारती मध्य भारत, श्री संतोष सेजगाऐ जिला प्रमुख ग्राम भारती हरदा, श्री योगेश माकवे तहसील प्रमुख ग्राम भारती हरदा, श्री विनोद दीक्षित प्रधानाचार्य हरदा उपस्थित थे।