पोषण माह अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को दी समझाईश।

पोषण माह अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को दी समझाईश

जिला स्‍तरीय एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय रोजगार मेले होंगे आयोजित

हरदा 14 सितम्बर 2020/राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कमताड़ा क्रमांक 01 की कार्यकर्ता, आशा, सहायिका एवं सी.एच.ओ. नितिशा बांके द्वारा 07 माह से 09 माह की गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण आहार, सफाई, प्रसव बाद 01 घंटे के अन्दर स्तनपान कराने की समझाईश दी गई।

Nutrition month given pregnant women PLS explain it

हरदा 14 सितम्बर 2020/म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत हरदा द्वारा जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 16 सितम्‍बर 2020 को जनपद पंचायत टिमरनी के ग्राम पंचायत रहटगांव, 17 सितम्‍बर 2020 जनपद पंचायत खिरकिया के ग्राम पंचायत सिराली में एवं 18 सितम्‍बर 2020 को जनपद पंचायत हरदा के ग्राम पंचायत मगरधा में आयोजित किया जावेगा एवं 21 सितम्‍बर 2020 को जिला स्तरीय रोजगार मेला आरसेटी भवन (जिला पंचायत के पास) में आयोजित किया जावेगा। इस रोजगार मेले में वर्धमान बुधनी, सेल सिहोर, एस.आई.एस. सिक्युरिटी नीमच, केप्सटोन सिक्युरिटी हैदराबाद, नवकिसान बायोटेक इन्दौर, उपस्थित रहेगी एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं के द्वारा प्रशिक्षणार्थी का चयन भी किया जावेगा। इस कार्यक्रम में 18-35 वर्ष आयु के युवा जो कम से कम कक्षा आठवी उत्तीर्ण हो, भाग ले सकते है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *