अवैध रेत खनन कारोबारियों वंशिका ग्रुप पर प्रशासन ने कसी नकेल…

अवैध रेत खनन कारोबारियों वंशिका ग्रुप पर प्रशासन ने कसी नकेल…

अग्निचक्र समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को अधिकारियों ने लिया संज्ञान। खबर का हुआ असर…

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

विगत दिनों पूर्व वंशिका ग्रुप द्वारा जिले की नदीयो में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन करने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए रेत खदानों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की की। जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली छोटी बड़ी नदियां इन दिनों रेत माफियाओं के हवाले हो गई है। बेरहमी से  खनन के कारण इनका अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। वहीं खनन कारोबारी खनिज विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का चुना तो लगा ही रहे हैं, नदी की प्राकृतिक भू-संरचना के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोन नदी की रेत जिले के अलावा दूसरे कई जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां की रेत माफियाओं द्वारा पूरे संभाग एवम अन्य प्रदेशों में सप्लाई की जाती है।   खबर के प्रकाशन के बाद से खनिज विभाग द्वारा रेत खदानों में दबिश दी गयी और कार्यवाही की गई लेकिन इस कार्यवाही का कितना असर इन ठेकेदारों पर पड़ता है या फिर पुनः चालू होगा जिले में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार।

Illegal sand mining traders admin on vanshika group bane bane…

शहडोल। खनिज विभाग ने जिले की 50 खदानों का ठेका वंशिका ग्रुप की वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा है। बरसात के समय जब नदियों से रेत का उत्खनन बंद हो जाता है इसके बावजूद वंशिका ग्रुप द्वारा नदियों से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है। जिले में भुरसी, रसपुर, चुन्दी नदी, बटली घाट बुढ़ार, समाधिन नदी और सिंहपुर की छोटी बड़ी नदियों में रेत का अवैध खनन लगातार जारी होने की खबर बेतवा भूमि समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। कलेक्टर डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खनिज अधिकारी फरहत जहाँ के नेतृत्व में खनिज विभाग राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की जिसमे कई वाहन जप्त किये गए एवम रेत खदानों में कार्यवाही की गई बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही कार्यवाही में वंशिका ग्रुप की तीन पोकलेन मशीन भी जप्त कर पुलिस को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार संयुक्त दल ने कार्यवाही करते हुए रसपुर स्कूल के पास से दो पोकलेन मशीन जप्त कर व्योहारी थाने को सुपुर्द की जहा वंशिका ग्रुप के कारिंदों द्वारा अंधेरे में रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा था। 9 हाइवा सहित 11 वाहनों पर कार्यवाही की गई।

लोढ़ी में और बटली घाट में भी हुई कार्यवाही …

बीते दिनों खुद कमान संभालते हुए खनिज अधिकारी फरहत जहाँ ने गोहपारू तहसील के लोढ़ी क्षेत्र से दो पोकलेन मशीन जब्त की। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को उक्त मशीन को गोहपारू थाने में खड़ा कराया गया तो दूसरी ओर बटली घाट में खनिज निरीक्षक सुरेश कुलस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए एक पनडुब्बी जप्त की गई। जहां वंशिका ग्रुप द्वारा पनडुब्बी लगाकर रेत का उत्खनन किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि नदियों से रेत निकालने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT के निर्देशों के पालन में 15 अक्टूबर तक खनन प्रतिबंधित रहता है। नदियों में अन्य जीवों को नुकसान की दृष्टि से लगाए इस प्रतिबंध का असर जिले की नदियों में नहीं दिख रहा है। जानकारों की माने तो रेत खदान संचालन की स्वीकृति मिलने के बाद रेत उत्खनन कराने को लेकर नियमों का निर्धारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के द्वारा किया गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *