शादी का झांसा देकर युवक से धोखाधड़ी करने वाली शातिर झुंझुनू गिरफ्तार।
उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
डेढ़ लाख रुपए शादी कराने के नाम पर वसूल किए जाते थे।
उज्जैन पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने के निर्देश पर और उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी के आदेशानुसार कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष लोधा द्वारा कई दिनों से फरार चल रही महिला को गिरफ्तार किया। जिस अपराध में महिला फरार चल रही थी वह अपराध महिला अवैध तरीके से शादी करा कर उस महिला या नाबालिग बालिकाओं को बेचने का कार्य करती थी।
जब इस बात की शिकायत कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला को कई लोगों ने की तो तुरंत अपना जाल आरोपी महिला झुंझुनू वाली औरत को गिरफ्तार करने में एक अच्छी सफलता हासिल की है। इस कार्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका कोतवाली थाना प्रभारी मनीष लोधा, आरक्षक दिनेश चौहान, संजय बोहरे, रामबाबू पटेल, नीलिमा जायसवाल, ज्योत्सना शर्मा की रही।