छत्तीसगढ़ में चांदनी बिहारपुर ग्राम पंचायत में सचिव की मनमानी की।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में चांदनी बिहारपुर ग्राम पंचायत में सचिव की मनमानी की।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

छत्तीसगढ़ की चांदनी बिहारपुर ग्राम पंचायत के सचिव की DM से शिकायत करते हुए जांच, कार्रवाई की मांग की गई है। यहां के विवादित सचिव नर्मदा पाठक जो पूर्व में कई मामले के आरोप में निलंबित थे। इन्हें पुनः बिहारपुर का प्रभार दे दिया गया है। जिससे वे भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं।

Arbitrary position of secretary in biharpur gram panchayat in chhattisgarh.

ताजा मामला अटल बाजार दुकानों का सामने आया है। बताया गया है कि 10 सितम्बर को दुकानों की नीलामी की गई जिसमें एक दुकान शिक्षित बेरोजगार रमेश गुप्ता ने बोली लगाई और सर्वाधिक 3020 रुपए में दुकान न 2 ले लिया पर चार दिन बाद सचिव द्वारा रजिस्टर में काटछांट कर 3010 रुपए में दुकान गुलाब साहू के नाम कर दी गई जो रजिस्टर में साफ दिखाई पड़ रहा है।

Arbitrary position of secretary in biharpur gram panchayat in chhattisgarh.

ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जानबूझ कर एक बेरोजगार के साथ भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। रमेश ने DM से इसकी शिकायत कर जांच कर पंचायत सचिव पर कार्रवाई व नियमानुसार दुकान दिलाये जाने की मांग की गई है। DM ने जनपद CEO को जांच उपरांत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *