रहटगांव में भारतीय किसान संघ द्वारा PM, CM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

रहटगांव में भारतीय किसान संघ द्वारा PM, CM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

भारतीय किसान संघ तहसील इकाई रहटगांव द्वारा पूर्व से प्रदेश स्तर कार्यक्रम सभी तहसीलों में रखा गया इसके तहत तहसील रहटगांव में भी मंडी प्रांगण में किसान एकत्रित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरीशंकर किरार द्वारा की गई एवं सभी सैकड़ों की संख्या में किसानों ने पहुंचकर तहसीलदार को PM, CM एवं DM के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण के लिए तहसील के अंतर्गत तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

A memorandum names of pm, cm to tehsildar union Indian farmers in rahatgaon.

ज्ञापन में उपस्थित ग्राम इकाई फुलड़ी, झाड़बीड़ा, कासरनी, पांडर माटी, धनगांव कालपी, कनगांव, खामगांव, रहटगांव एवं अन्य ग्राम इकाई के किसान उपस्थित रहे। इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ के सभी गांव से आए हुए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *