सरदारपुर पोषण प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को दी गई पोषण आहार कोरोना से बचने की समझाईश।

सरदारपुर पोषण प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को दी गई पोषण आहार कोरोना से बचने की समझाईश।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित धार।

सरदारपुर सेक्टर के लाबरिया में पोषण माह के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से बड़े व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को पोषण समझाइश दी गई।

Sardarpur nutrition diet given to women at exhibition of nutrition, tell them to avoid corona.

सुपरवाईजर संगीता बघेल द्वारा महिलाओं को अवगत करवाया कि वे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री में पौष्टिक भोजन बना सकती हैं। कोरोना महामारी से बचाव हेतु रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताये गए तथा बार बार हाथ धोने एवं सैनेटाइजर का उपयोग करने तथा बिना मास्क लगाए घर से बहार नहीं निकलने की सलाह दी गई। साथ ही विटामिन C युक्त खाद्य पर्दार्थ के सेवन की सलाह दी गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक संगीता बघेल, आंगवाड़ी कार्यकर्ता राजू पुरोहित, ममता चौहान, दुर्गा ओसारी, भूरी, समोती, शीतल, संतोज सहित सहायिका श्यामुबाई और कृष्णा उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *