प्रदेश सतनामी ने चलाया गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान।

प्रदेश सतनामी ने चलाया गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान।

छः ग प्रमुख ब्यूरो ईश्वर जांगडे की रिपोर्ट।

गिरौदपुरी। प्रदेश सतनामी समाज द्वारा गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें दुर्ग संभाग रायपुर संभाग बिलासपुर संभाग के कोर कमिटी के लगभग 700 सदस्यों ने भाग लिया। रेस्ट हाउस से मेन मंदिर तक कार रैली गुरु घासीदास जी के जय घोष के साथ निकाली गयी। मेन मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात मंदिर प्रांगण में सभी गुरु सेवको को श्वेत वस्त्र प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग, युवा प्रदेश श्री दीपक मिरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री सूशील जांगड़े, रायपुर संभाग अध्यक्ष श्री भूपेंद्र घृतलहरे, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री बलराम मधुकर के कर कमलों से प्रदान किया गया। तत्पश्चात युवाओं की टोली बना कर गुरु धर्मस्थली के मेन मंदिर, कटीले छिंद के पेड़ो की कटाई की गई। चरण कुंड, अमृत कुंड में उत्साह के साथ युवाओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। पंचकुण्डि एवं छाता पहाड़ में नवा रायपुर विष्णु महिलांग की टीम द्वारा साफ सफाई की गई। युवाओं के उत्साह वर्धन के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री सांग एवं श्री मिरी ने झाड़ू टोकरी पकड़ कर सफाई अभियान में योगदान देते रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरु गद्दीनसीन जगत गुरु रूद्र कुमार जी ने अपने प्रवक्ता डॉ.मुकुंद कौशल एवं श्री उमाप्रसाद जोशी श्री संत सारंग को युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए भेजा। डॉ.कौशल एवं श्री जोशी ने सफल कार्यक्रम के लिए युवाओं को बधाई दी। सफाई कार्यक्रम के दौरान छाता पहाड़ में सभा किया गया। इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सतनामी समाज हर तीन महीना में गिरौदपुरी में का सफाई अभियान कार्यक्रम करेगी। सतनाम धर्म स्थली का राउटी स्थलों का जिला टीम के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर करेगी।

Cleanliness campaign in charaodpuri undertaken by state satnami society.

सभा के अंत में युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ने सफल कार्यक्रम के लिए गिरौदपुरी पहुंचे सभी समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश सतनामी समाज का गठन हुए मात्र 9 महीना हुआ है और इससे सामाजिक एककीकरण को सफलता मिल रही है। छत्तीसगढ़ से झारखण्ड आसाम के लोगों ने प्रेरणा लेकर सामाजिक एककीकरण मंच इन राज्यों में बनाया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश सतनामी समाज सभी सतनाम धर्म स्थलों से समाज को अवगत कराने एवं राउटी स्थलों को संरक्षित करने के लिए सतनाम सदभावना यात्रा का दूसरा चरण रायपुर से डोंगरगढ़ माह अक्टूबर एवं सतनाम संकल्प यात्रा रायपुर से मुंगेली औरा बांधा के लिए माह नवम्बर में प्रस्तावित कर रही है।

Cleanliness campaign in charaodpuri undertaken by state satnami society.

गिरौदपुरी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बेमेतरा जिलाध्यक्ष श्री राम किशुन डहरिया, धमतरी जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र तोडकर, चूड़ामड़ी बांधे, प्रदेश महासचिव सुनील गायकवाड़, कैलाश तांडे, रवि कोशले, ओमप्रकाश बारले युवराज टंडन, थानेशवर मिरी एवं सभी उपस्थित टीम का योगदान रहा। मीडिया की जानकारी ईश्वर नौरंगे द्वारा दी गयी।
.

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *