रायपुर में ड्रग माफिया के फैलाते पैर पर नियंत्रण करने के लिए एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश।
रायपुर छ्तीसगढ़ से अतुल शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट।
रायपुर। नशे का कारोबार जहां देश को खोखला कर रहा है इसे देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा नशे के कारोबार के फैलते बाजार को खात्मा करने के लिए दिए गए थानेदारों को निर्देश। सूत्रों से पक्की खबर आई हैं कि रायपुर शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने अपने सभी थानेदारो को निर्देश जारी किया है कि किसी भी स्तर में नशे के ड्रग माफियों को छत्तीसगढ़ में अभियान चलाकर कर बंद काराओ ये जानकारी शहर के सभी सीएसपी द्वारा अपने-अपने थानों के थानेदारों को ये निर्देश पहुंचा दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भी ये चाहते हैं कि प्रदेश के युवा नशे के कारोबार में सम्मिलित ना हों और ड्रग्स माफियों से किसी भी प्रकार का साठ-गांठ ना करे। ड्रग माफियों का खत्मा पूरे प्रदेश में होना चाहिए। आज रात से ड्रग माफियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती भी बढ़ती जाएगी। पूरे प्रदेश में ड्रग माफियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहीम जनता को देखने को मिल सकती हैं।
सूत्रों से जानकारी आ रही है कि NCB नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने भी छत्तीसगढ़ के ड्रग माफियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। सर्वविदित है कि मारिजुआना जो गांजे के नाम से प्रख्यात है पूरे विश्व में रायपुर जिले के पास उड़ीसा प्रान्त से सप्लाई होता है। इसकी सप्लाई चेन सड़क मार्ग से सूअर मार्ग बाग़ बहरा, महासमुंद और रायपुर होते हुए पूरे विश्व में सप्लाई की जाती हैं।
सबसे सुरक्षित सड़क मार्ग होने के कारण इस सप्लाई लाइन को किसी भी सरकार ने बंद नहीं किया और ना ही किसी भी सरकार का ध्यान इस ओर आया। चूँकि महासमुंद के एसपी श्री प्रफुल ठाकुर ऊर्जावान और छत्तीसगढ़ की माटीपुत्र और संपर्क होने के कारण महासमुंद SP बनते ही लगातर और धड़ाधड़ करोड़ों की मारिजुआना गांजा पकड़ कर देश की सबसे बड़ी NCB नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के कान खड़े कर दिए।
अब पूरे प्रदेश में ड्रग माफियों की खैर नहीं। रायपुर शहर में समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, तेलीबांधा, राजातालाब, कटोरा तालाब, सिविल लाइन, इंद्रावती कालोनी, रामकुंड, रामनगर, भारत नगर, संजय नगर, गोलबाज़ार, बंजारी चौक, नगर घडी चौक, पंडरी, फाफाडीह, खमतराई, मुर्राभट्टी, गुढ़ियारी, टिकरापारा, संतोषी नगर, वीआईपी रोड, वीआईपी रोड के सभी होटल रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल और हुक्का बार और सबसे महत्त्वपूर्ण सबसे नामचीन क्लब होटल शनिवार और रविवार की चर्चित पार्टियां पूरे देश में विख्यात हो चली हैं। कोरोना काल इन सभी काले कारनामे करने वालों के लिए एक शुभ अवसर आ गया लोगों को लूटने का। मनमाना पैसे कमाने का और पूरे प्रदेश के युवा पीढ़ी को नष्ट करने का मौका मिल गया।