छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारियों ने किया हड़ताल।
दंतेवाड़ा से अनिकेत शिवहरे की खास रिपोर्ट।
दन्तेवाड़ा। एक ओर जहाँ प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम पर है औऱ दन्तेवाड़ा जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ NHM के सदस्यों ने राज्य सरकार को घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाने की ठान रखी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज19 सितंबर 2020 से किया गया है। दंतेवाड़ा जिले में इसका पूर्ण असर देखा गया है। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के अनियमित कर्मचारी स्वतः ही हड़ताल का समर्थन करते हुए अपना काम बंद कर दिए। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए एस्मा कानून के कारण एक निश्चित स्थान पर न बैठकर सभी कर्मचारी ने अपने घरों में रहकर काम बंद कर दिए हैं। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा हड़ताल को रोकने एवं सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील की गई है किंतु NHM कर्मी अपनी मांग पर अडिग हैं।
18 सितंबर की रात्रि में स्वास्थ्य मंत्री ने का एक मार्मिक अपील की है जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अनियमित साथियों को कोरोना काल का हवाला देते हुए पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष NHM ने भी एक वीडियो डाल कर स्वास्थ्य मंत्री को जवाब दिया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा पत्र का हवाला देकर याद दिलाया है एवं उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के पूर्व जो वायदे किये थे उनको पूरा करने में सरकार विफल रही है एवं जिस कोरोना काल का हवाला स्वास्थ्य मंत्री दे रहे उन्हें याद दिला दें कि कोरोना के दौरान नियमित कर्मी एवं अनियमित कर्मियों को देने वाली सुविधाओं में अंतर किया जा रहा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अनियमित कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।