विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी सचिव पहुंची सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं, बच्चियों का जाना हाल।

विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी सचिव पहुंची सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं, बच्चियों का जाना हाल।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। कहते हैं कि मकान मजबूत बनाने के लिए नींव का मजबूत होना जरूरी है। ठीक उसी तरह एक देश को सशक्त होने के लिए उस देश की महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी की सचिव सुश्री सुधा सिंह पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंचीं। वहां की महिलाओं तथा बच्चियों का हाल जाना। कुछ महिलाएं वहां ऐसी भी थीं जिन्हें उनके पतियों द्वारा प्रताड़ित कर घर से निकाला गया था या छोड़ दिया गया था।

Legal services authority of varanasi secretary arrived at sakhi one stop centres

ऐसी महिलाओं को सचिव ने नि:शुल्क वकील मुहैया कराने की भी बात कही और नि:शुल्क प्रशासनिक सहायता देने की भी बात की। उनके द्वारा शहर की तमाम ऐसी जगहों पर नारी सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम किए जाते हैं जिनका यह एक हिस्सा था। उनका कहना है कि कुछ महिलाएं तो अपने अधिकार अपने हक के बारे में जानती ही नहीं हैं तो महिलाओं को हम जागरूक अथवा शिक्षित करने का काम हम करते हैं।

Legal services authority of varanasi secretary arrived at sakhi one stop centres
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *