मारूति सुजुकी मोटर्स गुजरात में काम करने का सुनहरा अवसर।

मारूति सुजुकी मोटर्स गुजरात में काम करने का सुनहरा अवसर।

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने का प्रयास।

बुरहानपुर 20 सितम्बर, 2020 सुजुकी मोटर्स गुजरात में कौशल विकास कार्यक्रम चलाये हैं, जिसमें ITI के समकक्ष दो वर्षो की प्रशिक्षण अवधि में मारूति सुजुकी के माध्यम से 10 हजार 600 रूपये के स्टाईपेड के साथ ऑटोमोटिव मैल्युफैक्चरिंग के समकक्ष से प्रमाणन के साथ कौशल प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण रोजगार वंचित युवाओं के लिए है। 
इस पाठ्यक्रम के लिए पात्रता मानदंड:

Golden opportunity to work in maruti suzuki motors gujarat.

केवल पुरूष उम्मीद्वारों के लिए। आयु सीमा 18-20 वर्ष। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वी पास। पाठ्यक्रम विवरण सीटीएस शिल्पकार प्रशिक्षण योजना। प्रमाणन एजेन्सी एनसीवीटी मोटर वाहन विनिर्माण में आईटीआई के बराबर कोर्स की अवधि 2 साल 2 महीने क्लास के रूप ट्रेनिंग़ $22 महीने नौकरी पर प्रशिक्षण।

Golden opportunity to work in maruti suzuki motors gujarat.

मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक सरिता स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह शिविर जनपद पंचायत खकनार सभाकक्ष में 21 सितम्बर, 2020 को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक और जनपद पंचायत सभाकक्ष बुरहानपुर में 22 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बज तक आयोजित किया जायेगा।

Golden opportunity to work in maruti suzuki motors gujarat.

विस्तृत जानकारी के लिए मनीष जैसवाल मोबाईल नम्बर 87709-48245 और 91091-06374 पर संपर्क करें। शिविर में समस्त दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है।

बुराहनपुर से कलीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *