नरसिंहपुर
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में अनुपस्थित डॉक्टरों को हो सकती 6 माह से 3 साल की सजा प्रकरण दर्ज।
एक ओर जहां कोरोना जैसी महामारी से निपटने अनेकों सामाजिक संगठन, उद्योगपति आदि आगे आ रहे हैं।
वहीं नरसिंहपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर इस अनमोल समय में जब जनता को उनकी जरूरत है तब मैदान छोड़ भागते नगर आये।
लगातार बिना कोई सूचना दिए ये अस्पताल में अनुपस्थित हैं। मोबाइल भी बंद है। ज़िला चिकित्सालय नरसिंहपुर में पदस्थ 7 डाक्टर सीएस शिव, व्हीके गर्ग, पीसी आनंद, हिमांशु पठारिया, आरके सागरिया, अखिलेश गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिहं और 3 सिस्टर ट्यूटर मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयबंत, बिन्दू काबले के विरूद्ध बिना सक्षम स्वीकृति कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर नरसिंहपुर दीपक सक्सेना के निर्देश पर थाना कोतवाली नरसिंहपुर में मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
आपको बता दें पूर्व में भी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लगातार अनुपस्थित होने पर पत्र के माध्यम से संभाग आयुक्त रविन्द्र कुमार को इस सम्बन्ध में अवगत कराया था।
ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान
जिला नरसिंगपुर